spot_img

पूर्व महापौर के कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर, दुस्साहसी चोरों के हाथ लगे सिर्फ 15 हजार नगद,हमेशा आबाद रहने वाले इलाके में चोरी ने खोली गस्त व्यवस्था की पोल

Must Read

Acn18.com/कोरबा में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने पूर्व महापौर और भाजपा के वरीष्ठ नेता जोगेश लांबा के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है कर दफ्तर से महज₹15000 ले जाने में ही सफल हुए हैं लेकिन चोरों के दुस्साहस की खूब चर्चा हो रही है

- Advertisement -

कोरबा में चोरों के हौंसले एक बार फिर से बुलंदी पर पहुंच गए है। चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे है। टीपी नगर स्थित पूर्व महापौर जोगेश लांबा के कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। शनिवार की सुबह चोरी की घटना सामने आई। जागेश लंबा द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद जब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके साथ ही अंदर जाकर देखने पर पाया गया की चोर किसी अन्य छत से जागेश लांबा के दफ्तर की छत पर पहुंचे थे और फिर वहां से वह नीचे उतरे लेकिन एसी काट कर व दरवाजा तोड़कर घुसने की उनकी कोशिश नाकाम रही। तब चोरों में से किसी ने शटर को ऊपर कर अंदर प्रवेश किया और फिर वहां अलमारी व दराज में रखें लगभग ₹15000 लेकर फरार हो गए

पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने बताया कि चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से दफ्तर में प्रवेश किया। वहां जितनी नकदी उन्हें मिली लेकर फरार हो गए।

श्री लांबा ने बताया कि चोरी तो सिर्फ ₹15000 की ही हुई है लेकिन जिस इलाके से यह चोरी हुई है वहां हमेशा चहल पहल रहती है बावजूद इसके चोर आराम से आते हैं और चोरी कर वापस लौट जाते हैं यह ताज्जुब की बात है

बहरहाल डॉग स्क्वायड का भी पुलिस द्वारा सहारा लिया गया सीसीटीवी कैमरे में कैद तीन चोरों को भी पहचानने की कोशिश हो रही है ।देखना है की चोरों को पकड़कर पुलिस ट्रांसपोर्ट नगर में फैल गए असुरक्षा के भाव को कब तक समाप्त कर पाती है

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायत का कामकाज प्रभावित,संपूर्ण प्रभार देने की मांग कर रहे सरपंच

Acn18.com/नियमितिकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव कोरबा सहित प्रदेश में हड़ताल पर है। पंचायत सचिवों के हड़ताल पर...

More Articles Like This

- Advertisement -