Acn18.com/कोरबा शहर में चोरी की घटनाओं में एक बार फिर से वृद्धी होने लगी है। रात के अंधेरे में वारदातों को अंजाम देकर चोर पुलिस के सामने खुली चुनौती पेश कर रहे है। ऐसी ही एक घटना शहर के एमपी नगर क्षेत्र में हुई। अज्ञात चोरों ने आधी रात एमपी नगर के एमआईजी 1/139 नंबर के मकान में धावा बोलकर करीब दस लाख रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने 50 हजार रुपए नकदी रकम के साथ ही सोने,चांदी और हीरे के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। सुबह सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्कॉड के माध्यम से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदीग्ध युवक नजर आए है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
मकान में धावा बोलकर चोरों ने कर ली लाखों की चोरी,सोने,चांदी और हीरे के जेवरात पार,पुलिस जुटी जांच में,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदीग्ध
More Articles Like This
- Advertisement -