acn18.com कोरबा / वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजय शुक्ला ने रक्षित केंद्र की सभी शाखाओं के बाद एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कोरबा जिले में सड़क हादसे के जिम्मेदार कारणों की पहचान करने के साथ इंजीनियरिंग और दूसरे स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा। हादसे और इनमें होने वाली जनहानि को रोकने की कोशिश भी होगी।
कोरबा जिले का प्रवास के अंतर्गत आईजी डॉक्टर शुक्ला ने यहां के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के बाद मीडिया से उन्होंने चर्चा करते हुए बताया की वर्ष में एक बार रेंज के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र को देखना होता है। कोरबा जिले में सब कुछ बेहतर पाया गया है। आईजी ने इस बात पर खुशी जताई कि कोरबा जिले में अपराध नियंत्रण के साथ अवैध व्यवसाय पर भी पुलिस ने अंकुश लगाया है।
बढ़ते हुए सड़क हादसों और इनमें होने वाली जनहानि पर उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए बताया कि संबंधित मार्ग पर इंजीनियरिंग लेवल पर जरूरी सुधार करने के लिए कोशिश होगी। हमारी प्राथमिकता का विषय यह भी होगा कि वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौत पर 20% की कमी लाई जाए।
वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर शुक्ला ने कोरबा जिले में पुलिस की व्यवस्था को काफी अच्छी स्थिति में पाया और अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की भूमिका को सराहा। उच्च अधिकारी से मिली प्रशंसा से जिले के बल का आत्मविश्वास निश्चित रूप से बढ़ेगा और वह नई ऊर्जा के साथ अपना कामकाज करेगा