acn18.com कोरबा / प्रदेश के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार अपनी चरम पर पहुंच गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधी अपने पदो का दुरुपयोग कर सरकारी राशि को जमकर नुकसान पहुंचा रहे है। ऐसा ही कुछ करतला ब्लॉक में सामने आया है
जहां,के तीन पंचायतों में कोठा और पशु शेड के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। इस बात की शिकायत बरपाली निवासी पत्रकार सरोज रात्रे द्वारा जिला पंचायत सीईओ से की गई है। शिकायत पत्र में कहा गया है,कि ग्राम पंचायत जमनीपाली,चिचोली और देवलापाठ में सरंपच सचिव ने मिलकर रोजगार सहायक के माध्यम से लाखों रुपयो का भ्रष्टाचार किया गया है। बताया गया है,कि तीनों पंचायत में या तो काम नहीं किए गए है,या फिर अधूरे काम ही किए गए है।इस मामले को जिला पंचायत सीईओ ने काफी गंभीरता से लिया है और जांच के लिए संबंधित विभाग के सीईओ को पत्राचार किया है। लेकिन मामले में सोचने वाली बात ये है,कि शिकायत को दो माह बीत चुके हैं,लेकिन जांच की शुरुआत ही नहीं हुई है। जिससे लगता है,कि करतला सीईओ को जिला पंचायत सीईओ के निर्देश से कोई सरोकार नहीं है।