acn18.com कोरबा/ कोरबा के टीपी नगर क्षेत्र में संचालित पॉम मॉल के सामने दुपहिया वाहन को खड़ी करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। एक युवती ने मॉल में काम करने वाले दो युवकों पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है। युवती ने बताया,कि वो और उसका भाई मॉल मेें फिल्म देखने आए थे और बाइक को मॉल के सामने खड़े कर दिया। बस इसी बात को लेकर मॉल में कार्यरत युवक उनसे हुज्जतबाजी करने लगे। इस दौरान एक युवक ने युवती के साथ मारपीट भी की। युवती ने मामले की शिकायत सीएसईबी चौकी में दर्ज में कराई है। हालांकि मॉल में काम करने वाले युवकों ने मारपीट की बात से साफ इंकार कर दिया है।
शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर फूंक दिए करोड़ों रुपए , विकास के काम खा रहे धूल, आम जनता है आक्रोशित