acn18.com जांजगीर /प्रदेश के जांजगीर जिले में एक हिंसक घटना घट गई। नवागढ़ थानांतर्गत ग्राम अवरीद निवासी कृपाराम कश्यप की राम आश्रे और उसके दो पुत्रों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। मामले की शिकायत लेकर वह नवागढ़ थाना पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं लिखी। परेशान होकर कृपा राम खून से लथपथ होकर एसपी कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दर्ज कराई। शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट कह मुख्य वजह क्या रही इस बात का पता नहीं चल सका है।
शादी समारोह में हुई जमकर मारपीट,खून से लथपथ होकर पीड़ित पहुंचा एसपी के पास
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -