spot_img

निकाय क्षेत्र में नहीं है सड़क ,गर्भवती महिला को पैदल चलना पड़ा एक किमी तक, कलेक्टर ने मामले को लिया संज्ञान में …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com एमसीबी /एमसीबी जिले के नगर निगम चिरमिरी में बदहाली की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे,कि क्या ऐसा भी हो सकता है। वार्ड नंबर एक लामीघोड़ा ईलाके में सड़कों की दशा इस कदर खराब है,कि एक गर्भवती महिला के घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सका। मजबूरी में महिला को पैदल की एक किमी का सफर तय कर एंबुलेंस तक पहुंचना पड़ा। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर उस क्षेत्र में सीसी सड़क बनाने के निर्देश दिए है।

- Advertisement -

एमसीबी जिले में नगर निगम चिरमिरी का वार्ड नंबर 1 लामीघोड़ा इस बदहाली की मार झेल रहा है। आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी क्षेत्र विकास के मामलों में कोसों दूर है। यहां की हालत इस कदर खराब है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि अगर किसी की सेहत खराब हो जाए तो वहां तब एंबुलेंस नहीं पहुंच पाता। ऐसा ही एक घटना फिर से इस ईलाके में देखने को मिली जहां एक गर्भवती महिला के घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचा पाया लिहाजा उसे कुछ महिलाओं के सहारे पैदल ही एंबुलेंस तक आना पड़ा। सड़क नहीं बनने के कारण यहां की हालत काफी खराब है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया के द्वारा मामला उठाने के बाद जिले के कलेक्टर ने इस दिशा में गंभीरता दिखाई है और निगम प्रशासन को उस ईलाके में सीसी सड़क बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी बताया,फाॅरेस्ट एरिया होने के कारण वहां आज तक सड़क नहीं बनाई जा सकी है।

बहरहाल कलेक्टर ने सड़क बनाने के निर्देश दे दिए हैं देखने वाली बात होगी,कि गांव में विकास की रौशनी कब तक पहुंच पाती है।

बिलासपुर में 23 साल से जीवित है कठपुतली कला:कभी मनोरंजन के थे प्रमुख साधन, अब अस्तित्व पर खतरा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -