acn18.com कोरबा/ कोरबा शहर के सबसे रिहायशी ईलाकों में से एक पंडित रविशंकर शुक्ल नगर की स्थित समय के साथ खराब होती चली जा रही है। निगम की उदासीनता के कारण काॅलोनी की सड़कंें काफी जर्जर हो गई है वहीं नालियों की नियमित रुप से सफाई नहीं होने के कारण हल्की बरसात में भी गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है।
कोरबा नगर निगम में वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर एक बहुत बड़ा रिहायशी क्षेत्र है, लेकिन निगम द्वारा यहां प्रदत्त सुविधाएं दोयम दर्जे की साबित हो रही है, कॉलोनी में मुख्य मार्ग की सड़क जर्जर अवस्था में है वहीं दूसरी ओर थोड़ी सी बारिश होने पर लोगों को नाली के गंदे पानी को पार करके जाना पड़ता है, विजय अपार्टमेंट से सेंट पैलोटी स्कूल जाने वाले मार्ग में बारिश होने पर घुटनों तक पानी भर जाता है।यहां निवासरत लोगों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने पंडित रविशंकर शुक्ल नगर से नजरें फेर ली है, लोगों ने बताया कि यहां एक कल्वर्ट की वजह से थोड़ी सी बारिश में ही पानी सड़क पर बहता है जिससे सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है अगर कल्वर्ट का निर्माण हो जाए तो लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी, लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए सफाई ठेकेदार के द्वारा अतिरिक्त कर्मचारियों लगाकर यहां की व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया है।
पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में पिछले लंबे समय से इस तरह की समस्या कायम है लेकिन उसे दुरुस्त करने को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नालियों के जाम होने के कारण हलकी बारिश में ही गंदा पानी सड़क पर आ जाता है जिससे आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोग चाहते हैं,कि उनकी समस्याओं का समाधान करने को लेकर निगम प्रशासन ध्यान दे ताकी उन्हें तकलीफों का सामना ना करना पड़े।