spot_img

कोरबा में डेंगू के फैलने का मंडरा रहा खतरा, साफ-सफाई को लेकर नहीं दिया जा रहा ध्यान, सफाई अभियान चलाने की कही जा रही बात

Must Read

acn18.com कोरबा/ प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही कोरबा जिले में भी डेंगू का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग में यह बीमारी तेजी से पांव पसार रही है लिहाजा कोरबा में भी इस जानलेवा बीमारी के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता। खतरे को भांपते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर निगम के सहयोग से शहर में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

- Advertisement -

प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही कोरबा में ठंड काफी बढ़ गई है जिससे मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है। मच्छरों के पनपने के कारण डेंगू का खतरा काफी बढ़ गया है। प्रदेश के कई जिलों में इस वक्त डेंगू कहर बरपा रहा है। रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग के साथ ही डेंगू पूरी तरह से पांव पसार चुका है। हालांकि कोरबा में इस बीमारी ने अभी दस्तक नहीं दी है मगर जिस तरह से शहरी क्षेत्र में गंदगी पसरी हुई है उससे इस बीमारी के फैलने की आशंका से इंकार भी नहीं किया जा सकता। इस संबंध में जब हमने जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी से बात की बात उन्होंने कहा,कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है,जो मच्छरों से फैलता हैं। नगर निगम के सहयोग से शहर में सफाई अभियान चलाने की बात उनके द्वारा कही गई है।

कोरबा के एसईसीएल क्षेत्र में सबसे अधिक गंदगी पसरी हुई है जिसे साफ करना बेहद जरुरी है। गंदगी से ही मच्छर पनपते हैं लिहाजा इस दिशा में ध्यान देने की जरुरत है। साफ-सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो स्थिती बिगड़ने में देरी नहीं लगेगा।

देखिए हेडलाइंस 11 दिसंबर 2023

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बोलोरो गाड़ी से डीजल चोरी का दिखाया डर, सब इंस्पेक्टर को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा एसीबी ने. Video

Acn18. Comपुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसके...

More Articles Like This

- Advertisement -