अश्कलोन। मध्य-पूर्व सहित पूरी दुनिया में हलचल पैदा कर देने वाला इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) आज सोलहवें दिन में प्रवेश कर गया। ये जंग 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में घुसकर कत्ल-ए-आम मचाने के बाद से शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है और न जाने कब तक जारी रहेगी…
- Advertisement -
दोनों ओर से हमले किए जा रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा तबाही गाजा के लोग झेल रहे हैं। गाजा भयंकर मानवीय संकट का सामना कर रहा है। इस क्षेत्र की करीबन 23 लाख आबादी में से आधे से ज्यादा लोग अपने आशियाना छोड़ चुके हैं।
शनिवार व रविवार को भी रात भर इजरायल के युद्धक विमानों ने गाजा में हमले किए और सीरिया में दो हवाई अड्डों व अपने कब्जे वाले West Bank में एक मस्जिद पर भी हमला किया। कहा जा रहा है कि कथित आतंकी मस्जिद का इस्तेमाल करते थे।