acn18.com अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मासूम खेलते वक्त अचानक खुले बोरवेल में गिर गया। घटना खंडाला गांव के डावरी फलिया की है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम का नाम विजय बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वह आज मंगलवार देर शाम खेलते वक्त अचानक खुले बोरवेल में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को बचाने का कार्य जारी है।
बता दें कि बीते दिनों सीहोर जिले में माही नाम की 5 साल की मासूम खुले बोरवेल में गिर गई थी। रेस्क्यू टीम ने जद्दोजहद के बाद बच्ची को बाहर निकाला। मगर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था।
मछली की हड्डी से बीमारी ठीक करने का दावा,सरेआम युवक ने किया प्रचार