spot_img

G20 सम्मेलन के लिए आए फूलों की चोरी; :40 लाख की गाड़ी से आए चोर, चौक पर रखे गमले उठा ले गए

Must Read

acn18.com हरियाणा /हरियाणा के गुरुग्राम में 40 लाख की कार से आए चोरों ने चौराहे पर सजे 400 रुपए के पौधे चोरी कर लिए। इन पौधों के गमले G20 सम्मेलन के लिए शहर को सजाने के रखे गए थे। चोरों की लग्जरी कार का नंबर भी VIP है। चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने पुलिस में शिकायत दी है।

- Advertisement -
पौधे चोरी करने के लिए इस्तेमाल की गई कार।
पौधे चोरी करने के लिए इस्तेमाल की गई कार।

 

सबसे पहले जानिए वायरल वीडियो में क्या दिखा
1 मिनट 7 सेकेंड का वायरल वीडियो गुरुग्राम के शंकर चौक का है। इसमें नजर आ रहा है कि एक कार आकर रुकती है। कार से दो व्यक्ति उतरते हैं। चौराहे पर सजावट के लिए रखे खास किस्म के पौधों के गमले उठाकर कार की डिक्की में रखने लगते हैं।

वीडियो में पौधे चुराने वाले व्यक्ति का चेहरा भी साफ नजर आ रहा है। पौधे डिक्की में रखने के बाद वह कार लेकर चला जाता है। वीडियो में कार का VIP नंबर भी साफ डिस्प्ले हो रहा है, लेकिन अभी गमला चोर की पहचान नहीं हो पाई है। यह वीडियो देखने के लिए इस खबर की कवर इमेज पर क्लिक करें।

भाजपा नेता ने पोस्ट किया था वीडियो
हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक ने ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन और हरियाणा मुख्यमंत्री ऑफिस से कार्रवाई की अपील की है। मलिक ने लिखा- यह व्यक्ति 40 लाख की कार में आया और G20 सम्मेलन के लिए लाए पौधे चोरी कर रहा है। दिनदहाड़े पौधों की लूट शर्मनाक है।

महिला के नाम पर है VIP नंबर वाली कार
कार पर हरियाणा का ट्रिपल जीरो वाला VIP नंबर है। कार बीना कुमारी नाम की महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। रमन मलिक के ट्वीट के बाद लोगों ने परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल से इसका रिकॉर्ड निकलवाया। इसमें गाड़ी के नाम पर चालान भी पेंडिंग नजर आ रहा है।

कार के ऑनलाइन रिकॉर्ड में चालान भी पेंडिंग दिखाए जा रहे हैं
कार के ऑनलाइन रिकॉर्ड में चालान भी पेंडिंग दिखाए जा रहे हैं

 

गुरुग्राम में चल रहीं G-20 सम्मेलन की तैयारियां
गुरुग्राम में G-20 सम्मेलन की तैयारियां पिछले काफी समय से जोर-शोर से चल रही है। इसमें विदेशों से आने वाले मेहमानों को इंप्रेस करने के लिए शहर को सजाया जा रहा है। सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर खास किस्म के पौधे भी लगाए जा रहे है। जिससे शहर की सुंदरता को बढ़ाकर विदेशी मेहमानों को इंप्रेस किया जा सके।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के जॉइंट CEO एसके चहल।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के जॉइंट CEO एसके चहल।

 

जॉइंट CEO बोले- पौधे चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के जॉइंट CEO एसके चहल ने कहा कि G-20 कार्यक्रम के लिए लगाए गए गमलों को कथित तौर पर चुराने वाले दो लोगों का वीडियो वायरल होने के बाद उनके संज्ञान में मामला आया है। DLF फेस 3 थाना में आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दी गई गई।

एलन मस्क फिर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी:15.4 लाख करोड़ की नेटवर्थ के साथ अरनॉल्ट को पछाड़ा, मुकेश अंबानी का 10वां नंबर

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मतदाताओं का जताया आभार

कोरबा लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मतदान के समापन के पश्चात कोरबा लोकसभा क्षेत्र...

More Articles Like This

- Advertisement -