acn18.com दतिया/मध्यप्रदेश : दतिया के गोदन थाना के भिटारी ग्राम के राम जानकी मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा माँ जानकी और लक्ष्मनजी की अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी करने का मामला सामने आया है. मूर्ति की कीमत करीबन एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है.
ग्रामीणों ने बताया कि रात को कोई अज्ञात शख्स मंदिर में आकर रुका और महंत व मंदिर में रुके लोगों को चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया, जब सभी लोग बेहोश हो गए तो चोर ने अपने साथियों को बुलाया और मूर्तियां चुरा ले गया, सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुँचे तब उन्हें पता चला तो ग्रामीणों ने महंत व अन्य लोगों पीयूष पड़े थे सभी को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया
इसके बाद ग्रामीणों ने भांडेर इंदरगढ़ रोड पर चक्का जाम लगा दिया, चक्का जाम की सूचना पर गोदन थाना पुलिस और पुलिस अधिकारी पहुँचे और घटना की जाँच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के उपरांत राम जी की मूर्ति कुछ ही दूरी पर प्राप्त कर ली है लेकिन जानकी एवं लक्ष्मण जी की मूर्ति चोर चोरी कर फरार हो गये है. मूर्ति की कीमत करीबन एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.