ACN18.COM कवर्धा /कवर्धा जिले में अज्ञात चोरों ने पांडातराई के एक इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान को निशाना बनाया। यहां पर सेंध लगाने के साथ महंगी शराब और सीसीटीवी कैमरे के सेट अप बॉक्स को चोरों ने पार कर दिया। अगली सुबह शराब दुकान के कर्मचारियों को घटना की जानकारी हुई।
पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आबकारी विभाग की देखरेख में पांडातराई में देसी विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है और इसके माध्यम से जरूरतमंदों के शौक की पूर्ति की जा रही है। स्थानीय स्तर पर आने वाली मांग के तहत आबकारी विभाग इन दुकान में कई ब्रांड की व्यवस्था करने के साथ अच्छी आमदनी करता है।. खबर के अनुसार पिछली रात व्यवसाय के बाद कर्मचारी अपने घर चले गए थे। देर रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर यहां से अंग्रेजी शराब की काफी मात्रा पार कर दी।इसकी कीमत ₹16000 बताई गई है। मौके से सीसीटीवी कैमरे का सेटअप बॉक्स भी चोरों ने पार कर दिया। आज सुबह सुपरवाइजर को इस बारे में जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस की टीम ने यहां पहुंचकर जायजा लिया। बताया गया कि मौके पर लाखों में नगदी रकम भी रखी हुई थी लेकिन चोरों ने उसे हाथ नहीं लगाया। इसलिए माना जा रहा है कि शराब चोरी की घटना में उन लोगों की भूमिका हो सकती हैं जो शराब पीने के शौकीन रहे होंगे लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर रही होगी।
बारिश होने पर कई इलाकों में आई गंदगी , दुर्गन्ध ने किया परेशान, बीमारी फैलने का डर