Acn18.com/प्रदेश के सक्ती जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। मालखरौदा थानांतर्गत बड़े रबेली गांव में एक युवक को निर्वस्त्र कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं नग्न कर उसे पूरे गांव में घुमाया गया और ग्रामीण तमाशबीन बने रहे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना में युवक के सिर,आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है,जिसे उपचार के लिए रायगढ़ जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।