acn18.com बालोद। जिले में दो बड़ी घटना हुई है. पहली घटना में एक अज्ञात ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. वहीं दूसरी घटना में युवक ने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया. बालोद जिले में एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के चिखलाकसा और कारूटोला गाँव के बीच की है.
जानकारी के अनुसार, दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही ट्रेन के सामने आकर युवक ने खुदखुशी कर ली. जिससे उसकी गर्दन और धड़ अलग हो गए। मौके पर पहुंची दल्लीराजहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और आत्महत्या के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. मौके से साइकिल और एक झोला भी मिला है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.