Acn18.com/कोरबा में दर्री थानांतर्गत फर्टीलाईजर बस्ती में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 23 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई। देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मृतक का नाम रितेश कश्यप था। एनटीपीसी प्लांट में ठेकाकर्मी के रुप में कार्यरत रितेश ने आखिर किन कारणों से आत्महत्या की है यह बात परिजनों को भी नहीं समझ आ रही है। परिजनों ने बताया,कि रात के वक्त सभी ने साथ में खाना खाया और सोने चले गए। रात में उसके मोबाईल में किसी का फोन आया था,जिससे वह बात कर रहा था,जिसके बाद सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। पिता ने यह भी बताया,कि घर में उसकी शादी की बात भी चल रही थी। जवान बेटी की मौत से पूरे परिवार में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता और पिता का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के मोबाईल कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे है। फिलहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश पीएम के लिए रवाना कर दिया है।
फांसी लगाकर युवक ने कर ली खुदकुशी,कारणों का नहीं चल सका,परिवार डूबा मातम में
More Articles Like This
- Advertisement -