spot_img

मूर्ति निर्माण स्थल से होगा पूजन का शुभारंभ,द्वादश अधिवास होंगे,प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराएंगे 11 यजमान

Must Read

acn18.com अयोध्या / श्रीराम लला की मूर्ति का जिस कुटिया में निर्माण किया गया 16 जनवरी को पूजन का प्रारंभ इसी कर्म कुटी से होगा। इसके बाद मूर्ति का निर्माण करने वाले शिल्पी का प्रायश्चित पूजन होगा

- Advertisement -

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि ने बताया कि 17 फरवरी को श्री विग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होगा दोनों समय जलाधिवास होगा साथ ही सुगंधि और गंधाधिवास भी होगा 19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा। इसी तरह 20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न अधिवास शाम को घृत अधिवास होगा श्री तिवारी के अनुसार 21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास होगा,शाम को औषधि और शय्या अधिवास होगा ।भगवान राम सूर्यवंशी हैं और आदित्य भी द्वादश हैं इसलिए द्वादश अधिवास हो रहे हैं।
इसके अलावा सोलह से 22 जनवरी तक चतुर्वेद यज्ञ होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ब्रह्मा गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, प्रमुख आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित सुनील दीक्षित, गजानंद जोगकर, अनुपम दीक्षित, घटाटे गुरुजी प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान संपन्न कराएंगे इसमें 11 यजमान भी होंगे । 22 जनवरी को मध्य दिवस में श्री राम लला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।

230 लोगों ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ ,अनेक चिकित्सकों ने दी सेवा, बोन डेंसिटी की हुई जांच

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*कबीरधाम का हो रहा चहुमुखी विकास: उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, ठाकुर देव चौक से हाई-टेक बस स्टैण्ड तक सड़क उन्नयन कार्य का भूमिपूजन, सुव्यस्थित...

Acn18. Com.प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा शहर की बहुप्रतिक्षित मांग ठाकुर देव चौक से...

More Articles Like This

- Advertisement -