spot_img

महानदी प्लांट के मजदूर लगातार कर रहे हैं खुदकुशी, जातिगत शोषण होने की बात आई सामने , अमित जोगी ने प्रबंधन को लिया आड़े हाथों

Must Read

acn18.com जांजगीर/ जांजगीर जिले के अकलतरा में संचालित महानदी पाॅवर प्लांट के मजदूरों द्वारा लगातार की जा रही आत्महत्या का मुद्दा एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। पिछले एक साल के दौरान 8 मजदूरों ने अपनी ईहलीला समाप्त की है। प्रथम दृष्ट्या उनके आत्महत्या की वजह जातिगत शोषण होना बताया जा रहा है,कि लिहाजा छजकां के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रबंधन की एक बैठक ली और इस विषय पर गहनता से विचार करने की मांग की।

- Advertisement -

जांजगीर जिले के अकलतरा में संचालित केएसके महानदी पाॅवर प्लांट में मजदूरों के द्वारा लगातार आत्महत्या की जा रही है। पिछले एक साल में 8 मजदूरों ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जिन मजदूरों ने मौत को गले लगाया वे अनुसूचित जाति जनजाति वगर्ग के थे। लिहाजा इस मामले को छजकां के अध्यक्ष अमित जोगी ने काफी गंभीरता से लिया है। शुरुआत जांच के दौरान उनके आत्महत्या करने का कारण प्लांट में उनके साथ जातिगत शोषण होना दिख रहा है। लिहाजा अमित जोगी ने प्लांट प्रबंधन से स्पेशल अफसर नियुक्त करने की मांग की है जो इन शोषित वर्गों के लोगों की शिकायतों पर समय सीमा में कार्यवाही करे। जातिगत भेदभाव करने वाले लोग चाहे जिस भी पद पर बैठे हों उन पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए।

प्लांट मैनेजर ने आश्वासन दिया है कि वे तत्काल इस विषय पर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। यदि कंपनी द्वारा पीड़ित लोगों की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान नहीं किया जाता तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) संवैधानिक विकल्पों के साथ ही प्लांट के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने पर विवश होगी।
देखिए वीडियो : ग्रैंड एसीएन न्यूज की खबर का हुआ असर , जर्जर मार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरु , लोगों को जल्द मिलेगी राहत

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पावर प्लांट के बाथरूम में मिला कोबरा,जहरीले सर्प को देख बाथरूम गई महिला की निकली चीख

Acn18.com/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के केटीपीएस प्लांट के एक बाथरूम में महिला कर्मचारी जब गई तो उसे अंदर...

More Articles Like This

- Advertisement -