ACN18.COM कोरबा / श्रम दिवस पर कोरबा जिले के बाकी मोगरा में पुलिस परिवार ने सफाई के कामकाज से जुड़ी महिलाओं को भोजन कराया और उनका सम्मान किया। इस इलाके में काम करने वाली महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने पुलिस के प्रयास की सराहना की।
कटघोरा रोड स्थित बाकी मुंगरा के नए थाना भवन परिसर में पहली बार पुलिस ने अपने सामाजिक सरोकार दिखाएं और महिला स्वच्छता कर्मियों को सामूहिक भोज पर आमंत्रित किया। इसके लिए उन्हें पहले ही सूचना दे दी गई थी। छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अंतर्गत दोना पत्तल का उपयोग इस कार्यक्रम में किया गया। महिलाएं इस कार्यक्रम से काफी खुश नजर आए। एसएलआरएम सेंटर की सुपरवाइजर कुमारी गीता ने बताया कि अपनी तरह का यह पहला आयोजन पुलिस ने किया है इससे उन्हें काफी अपनेपन का एहसास हुआ है।इस आयोजन में पुलिस परिवार के सभी लोगों ने अपने विशेष भूमिका निभाई कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निरीक्षक पोरुष पुररे ने महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने श्रम दिवस पर अच्छी पहल की है। इससे बचपन की यादें ताजा हुई हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सब इंस्पेक्टर माधव प्रसाद तिवारी के अलावा पुलिस थाना के स्टाफ और मीडिया कर्मियों ने अपना सहयोग दिया।
श्रम दिवस पर बालकों में निकाली गई रैली , मजदूरों से एक होने का किया गया आव्हान