spot_img

महिला ने सजाया था जुए का फड़ और एल्डरमैन लगा रहे थे दांव, पढ़िए फिर पुलिस ने क्या…

Must Read

मनेंद्रगढ़। महिलाएं अक्सर जुआ, सट्टा का विरोध करते हुए देखी जाती है। लेकिन मनेंद्रगढ़ जिले में एक ऐसा मामला आया है, जिसमे महिला फड़ सजाई थी और एल्डरमैन दांव पर दांव लगा रहे थे। तभी वहां पुलिस पहुंच गई।

- Advertisement -

दरअसल, महिला झगराखांड थाना अंतर्गत खोंगापानी पुलिस चौकी क्षेत्र के 56 दफाई में एक महिला जुआ फड़ संचालित कर रही थी और एल्डरमैन व कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता जुआ फड़ में बावन परी पर दांव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और सभी जुआरी धरा गए। जुआरियों मे झगराखांड नगर पंचायत का एल्डरमैन दीपक उर्फ सोमू श्रीवास्तव शामिल है।

पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के द्वारा जिले में अवैध कार्यों जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके पालन में मुखबिर से सूचना मिली थी कि 56 दफाई खोंगापानी में अवैध रूप से जुआ का फंड संचालित हो रहा है, इस सूचना पर एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी एम.एल. शुक्ला के द्वारा टीम बना कर जुआ रेड कार्यवाही किया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा महापौर और बाकी अध्यक्ष का होगा सम्मान,पूर्वांचल भवन का उद्घाटन करेंगे उद्योग मंत्री

Acn18.com/नगरीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर पूर्वांचल विकास समिती द्वारा नगर निगम कोरबा की महापौर संजू...

More Articles Like This

- Advertisement -