Acn18.com/कोरबा में उरगा थानांतर्गत ग्राम पकरिया में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। रायगढ़ जिले के ग्राम जोगड़ा हाटी से लौट रही बाराती गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराई,और खेत में पलट गई। हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन कार में सवार दुल्हन की बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। बताया जा रहा है,कि कार का चालक शराब के नशे में मदहोश था,जिसके चलते यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई और लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। आनन-फानन में घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उसका उपचार जारी है। पता चला है,कि बारात बंधवाभांटा आ रही थी और रास्ते में हादसा हो गया।
बाराती कार बिजली के खंबे से टकराकर पलटी खेत में,हादसे में दुल्हन की बहन घायल,गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया दाखिल
More Articles Like This
- Advertisement -