acn18.com कोरबा / जल संसाधन विभाग कोरबा द्वारा निर्मित बायीं तट नहर के टूटे हिस्से को सुधार दिया गया है. कोरबा उरगा के मध्य नहर के टूटे हिस्से को सुधरवाने के लिए जल संसाधन विभाग कोरबा के पास राशि न होने के कारण सुधार कार्य में विलंब हुआ. सूत्र बताते हैं कि बजट न होने के कारण विभाग के अधिकारियों ने आपस में एक दूसरे से आर्थिक सहयोग लेकर नहर का मरम्मत कार्य संपन्न कराया. और अब फिर से नहर में पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पता चला है कि आज नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.
गौर तलब है कि पिछले सप्ताह ही कोरबा उरगा के मध्य नहर का एक हिस्सा पानी के साथ बह गया था. बड़ी मात्रा में नहर का पानी किसानों को मिलने की बजाय इस टूटे हिस्से से बहकर नदी में जा मिला था.