Acn18.comकोरबा/ हसदेव बांगो बांध का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है 2 महीने तक पानी का फैलाव जहां तक था वहां से पानी अब 200 मीटर से अधिक दूर चला गया है। पानी कम होने का बुरा असर पर्यटन केंद्र सतरेंगा और बुका पर भी पड़ा है। वन विभाग ने पानी की कमी को देखते हुए कॉटेज की बुकिंग को बंद कर दिया है। पर्यटन विभाग के कॉटेज में भी कम लोग पहुंच रहे हैं।
बहुउद्देशीय हसदेव बांगो बांध परियोजना के जल जमाव क्षेत्र में जलस्तर घटने से पानी तट से 200 मीटर दूर चला गया है। जिसकी वजह से बोटिंग प्रभावित हो रही है। बुका में अभी एक बोट को ही चलाया जा रहा है। बांगो बांध का जलस्तर 341.51 मीटर पर आ गया है । पिछले वर्ष इसी अवधि में 348.90 मीटर था। बांध में 27.33 प्रतिशत पानी का भराव है। इस वजह से पानी का भराव पर्यटन केंद्र सतरेंगा और बुका में कॉटेज से 200 मीटर से अधिक दूरी पर चला गया है। जिसके कारण सतरेंगा में मोटर बोटिंग बंद पड़ी है। ग्रामीण नाव से ही पर्यटकों को घूमाते हैं। गर्मी का समय होने के बाद भी पर्यटक अभी भी घूमने पहुंचते हैं। बुका का भी यही हाल है। यहां सिर्फ एक मोटर बोट को ही चलाया जा रहा है। पानी कम होने के कारण कई स्थान पर पेड़ो के ठूंठ भी निकल आए हैं। इसकी वजह से मोटर बोट को चलाने में दिक्कत आ रही थी।
वन मंडल कोरबा के एसडीओ आशीष खेलवार ने बताया कि पानी की कमी को देखते हुए कॉटेज की बुकिंग बंद कर दी गई है। पानी का भराव होने पर फिर से शुरू किया जाएगा। अभी गर्मी का समय बाकी है। इस वजह से जलस्तर में और गिरावट आएगी।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो सतरेंगा में पानी कम होने से उनके रोजगार पर भी असर पड़ा है। जो महिला समूह खाना बनाकर बेचता है उनके व्यवसाय में भी काफी गिरावट आई है। क्योंकि पानी कम होने से और बुकिंग बंद होने से पर्यटक नहीं के बराबर आ रहे हैं।
इसके अलावा नाव में जो ग्रामीण काम करते थे उनके रोजगार पर असर पड़ा है जिसके चलते आज उन्हें दूसरी जगह काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो सतरंगा पर्यटन स्थल में पानी की कमी के कारण सन्नाटा छाया हुआ है बहुत कम लोग इस जगह अब घूमने आ रहे हैं।