acn18.com जांजगीर /जांजगीर जिले के ग्राम तालदेवरी में सामाजिक बहीष्कार के एक मामले में आरोपियों द्वारा पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आरोपियों द्वारा उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव मनाया जा रहा है। पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर इस दिशा में जरुरी कार्रवाई करने की मांग की है।
सामाजिक बहीष्कार का यह मामला सात साल पुराना है। जांजगीर जिले में बिर्रा थानांतर्गत ग्राम तालदेवरी निवासी सुकदेव मधुकर के पुत्र ने दूसरी जाति की युवती से विवाह कर लिया था। इस बात से नाराज होकर समाज ने उसका बहीष्कार कर हुक्का पानी बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर उसने कोर्ट में परिवार दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर कई लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई थी। अब आरोपीगण उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं,लिहाजा सुकदेव ने एसपी से शिकायत कर इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है।
मामले की शिकायत एसपी से कर दी गई है। देखने वाली बात होगी,कि पुलिस इस दिशा में क्या कार्रवाई करती है।
एसईसीएल कर्मी के घर चोरों का धावा ,चांदी के प्लेट और सिक्कों की चोरी ,पुलिस कर रही मामले की जांच