spot_img

देश के युवाओ की रूझान कांग्रेस कीओर-डॉ.पलक वर्मा

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ.पलक वर्मा संगठन मे कसावट लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कोरबा प्रवास मे आगमन हुआ, जहां बाल्को मे युवा कांग्रेसियों ने सन्नी सिंह के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया, तत्क्षण झिरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,प्रदेश प्रभारी सुश्री वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे युवा कांग्रेस की भूमिका क्या होगी, कैसे कार्य किए जाए, बुत कमेटी मे कितने लोग हो, कैसे संगठन चुनाव मे काम करेगी इस पर अपनी बातें रखी,उन्होंने ने कहा कि कर्नाटक चुनाव से ये रूझान हैं कि देश की युवा अपना भविष्य अब कांग्रेस की ओर देख रही है। इस अवसर पर राजीव युवा मितान के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी ने कहा कि युवा कांग्रेस, कांग्रेस की रीढ़ है, और मजबूती के लिए चाहिए कि संगठन के कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ पूरी आत्मविश्वास के साथ कार्य करे, और जहां विश्वास और मेहनत का मेल हो तो वहां सफलता निश्चित तौर पर मिलती है, वही पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा की युवा कांग्रेस चुनाव मे हमेशा अपनी महती जिम्मेदारी को निभाते आई है और आज भी उसी ताकत के साथ काम कर रही है,..इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रस कार्यालय प्रभारी अनीमेष सिंह, जिला ग्रामीण अध्यक्ष विकास सिंह, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव शहजाद आलम,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एफ. डी.मानिकपुरि, विकास डालमिया, महेंद्र थावाइत,पूर्व युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, प्रदेश प्रवक्ता पिछड़ा वर्ग पंकज सोनी,पुष्पा पात्र, जितेन्द्र साहू,अंजनी साहू,नरेंद्र यादव, दीपक दास ,लालिमा जैसवाल, महंत ,आबिदअख्तर, ताहिर खान,प्रहलाद साहू,द्वारका देवांगन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रवि नारायण सोनी,मोनू ठाकुर, जीशान ऊल हक,

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बिलासपुर में एक घंटे रहेंगे PM मोदी:3 घंटे पहले पहुंचना होगा सभास्थल; SPG के अफसरों ने ली बैठक, पानी के लिए तरसे पुलिसकर्मी

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक घंटा रहेंगे। सभा भीषण गर्मी में 30 मार्च को दोपहर 2...

More Articles Like This

- Advertisement -