ACN18कोरबा। हाल में ही बड़ी संख्या में शिक्षकों की तबादला किए जाने संबंधी सूची रायपुर से जारी हुई थी। इसमें शिक्षकों को पदोन्नति के साथ नई पदस्थापना देने का जिक्र किया गया था। तबादला की जानकारी मिलने से शिक्षक समुदाय काफी हर्षित हो उठा। आनन-फानन में नई पदस्थापना पर जॉइनिंग देने के लिए कुछ लोगों ने उत्साह भी दिखाया। इससे पहले जब भी शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के पास पहुंचे और इस बारे में चर्चा की तो उनके हाथ से तोते उड़ गए। वजह बताई गई की जिस तबादला सूची का जिक्र किया जा रहा है वह अब तक रायपुर से चलकर उनके पास किसी भी माध्यम से नहीं पहुंची है। इसलिए इस बारे में उनका कार्यालय कुछ नहीं कर सकता। इस जानकारी ने शिक्षकों को एकबारगी परेशान कर दिया जो काफी उत्साहित है। अब की स्थिति में यह पता लगाया जा रहा है कि वाकई छुट्टी के दिन जो सूची जारी की गई है वह असली भी है या नहीं। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने इसे कथित रूप से यूं ही जारी कर दिया हो। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि कई मौकों पर इस प्रकार की हरकतें हो चुकी हैं। सबसे बड़ा मसला मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में आने वाले अमरकंटक को छत्तीसगढ़ में शामिल करने का रहा है , जिसकी खबर सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि समाचार माध्यमों में भी आ गई थी। बाद में सरकार ने इसका सीधे तौर पर खंडन किया।
More Articles Like This
- Advertisement -