spot_img

बस का टायर फटा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई:यात्रियों को मामूली चोट, गाड़ी के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह बस का टायर फट जाने के बाद वो पेड़ से जा टकराई। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है। वहीं बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर निकली राधास्वामी बस क्रमांक सीजी 13 एजे 2219 तमनार के मिलूपारा जा रही थी। इसी बीच घरघोड़ा थाने से 3 किलोमीटर पहले झारीपाली के पास बस के सामने का टायर फट गया।

टायर फटने की तेज आवाज से सभी यात्री घबरा गए। इधर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बस के सामने बैठे कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है।बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। इस बस को पूंजीपथरा से होते हुए तमनार मिलूपारा जाना था, लेकिन इस रास्ते की सड़क बहुत खराब होने के कारण बस चालक घरघोड़ा की तरफ से यात्रियों को लेकर तमनार जाने के लिए निकला था, लेकिन इससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यात्रियों को मामूली चोट लगी है, इसलिए किसी को अस्पताल भेजने की जरूरत नहीं पड़ी। पुलिस ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 8 सितंबर को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ

रायपुर, 07 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -