Acn18.com/ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा के जिस इलाके में सर्राफा व्यवसाई गोपाल राय सोनी की बीती रात हत्या कर दी गई उसी क्षेत्र के एक अन्य व्यवसाई के कार्यालय व वर्कशाप में एक चोर घुसा, लगभग तीन घंटे तक वहां बिताने के बाद उसके हाथ जो आया उसे लेकर भाग निकला
गोपाल राय सोनी के घर के ठीक पीछे स्थित अनमोल मोटर्स परिसर में एक चोर घुसा ,उसने एक खिड़की, कुछ लाकर तोड़े लगभग 3 घंटे तक चोर आराम से परिसर में तफरी करता रहा और फिर वहां से निकल भागा। सुबह अनमोल मोटर्स के संचालक संतोष अग्रवाल जब वहां पहुंचे तो पाया कि चोर के हाथ जो कुछ लगा उसे लेकर वह भाग निकला है। दफ्तर और पूरे परिसर में लगाए गए एक दर्जन केमरों को खंगाला गया तो पाया गया की चोर को सीसी टीवी कैमरे लगे होने का पता था इसीलिए वह मुंह छुपाए लेकिन आराम से अपना खेल खेल रहा था clip
अनमोल मोटर्स के संचालक संतोष अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी से वीडियो निकाल कर आवेदन के साथ पुलिस को सूचित कर दिया ।दो कांस्टेबल आए थोड़ी देर औपचारिकता निभाकर वापस लौट गए। उसके बाद पूछने पर भी कोई बताने वाला नहीं है कि आखिर इस मामले में पुलिस ने अब तक किया क्या है