spot_img

गर्मी की छुट्टियों में कंफर्म टिकट की टेंशन खत्‍म, मई में इन शहरों के लिए दौड़ेंगी 58 स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्‍ट

Must Read

acn18.com रायपुर। अप्रैल, मई और जून महीने में स्कूलों की छुट्टियों के साथ ही शादी एवं त्योहारों का भी समय होता है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसे ध्यान में रखकर कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों के यात्रियों को 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है।

- Advertisement -

अधिकारियों का कहना है कि मई महीने के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर देश के प्रमुख शहरों के लिए 48 स्पेशल ट्रेनें और चलाने की योजना है। रेलवे मंडल यात्रियों की सुविधा के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करता आ रहा है। अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने स्पेशल ट्रेनों के साथ महत्वपूर्ण ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा रहा है।

यात्रियों के लिए 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों के यात्रियों के लिए 58 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी गई है। ये ट्रेनें संबलपुर, पुरी, विशाखापट्टनम, सिकंदराबाद, हैदराबाद, पटना, हटिया, रक्सौल, छपरा, जबलपुर, मदुरै आदि शहरों को जोड़ रही है।

दूसरी ओर दुर्ग-छपरा और दुर्ग-पटना समर स्पेशल का गोंदिया स्टेशन तक विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों के विस्तार से न सिर्फ महाराष्ट्र के प्रमुख शहर बल्कि उत्तर भारत के प्रमुख शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ के निवासियों को भी गोंदिया तक आवागमन के लिए अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रा आसान हो जाएगी।

बिलासपुर से यशवंतपुर के लिए स्पेशल ट्रेन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर से यशवंतपुर तक 30 अप्रैल से नौ फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे ने दी है। इस ट्रेन के चलने से बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, डोंगरगढ़ और गोंदिया के रहवासियों को दक्षिण भारत की ओर यात्रा के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

यही नहीं मई में ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ से राहत देने के लिए 48 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी रेलवे प्रशासन ने की है। जरूरत पड़ने पर इस सुविधा में विस्तार कर यात्रियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -