acn18.com कोरबा /हरदीबाजार के ग्राम रेंकी के जंगल से भटककर कोरबा शहर के नजदीक पहुंचे हाथियो के दल को वापस जंगल की तरफ भेजने में वन विभाग को सफलता मिल गई है। 24 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद गजराजों को हाथीमुड़ा के जंगल में खदेड़ दिया गया है जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है। कहा जा रहा है,कि हाथियों का यह दल जशपुर जिले का है यही वजह है,कि ये काफी शांत रहें और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।
हाथीमुड़ा के जंगल में खदेड़ा गया हाथियों के दल को, कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता ,वन विभाग और पुलिस ने ली राहत की सांस pic.twitter.com/W258LwjGO2
— acn18.com (@acn18news) February 11, 2023
कोरबा शहर के नजदीक पहुंचे हाथियों के दल को जंगल की तरफ खदेड़ने में वन विभाग को सफलता मिल गई है। वन विभाग और पुलिस की टीम कड़ी मशक्कत के बाद 13 हाथियों के दल को हाथीमुड़ा के जंगल में खदेड़ दिया है। हरदीबाजार के ग्राम रेंकी से हाथियों का दल सर्वमंगला मंदिर के नजदीक ग्राम सोनपुरी के जंगल में पहुंच गया था जिसकी शहर से दूरी महज ढाई किमी दूर थी। शहर के नजदीक पहुंचने के साथ ही वन विभाग सतर्क हो गया था और लगातार निगरानी कर हाथियों को जंगल की तरफ भगाया। दल में बेबी एलिफेंट की मौजूदगी होने के कारण विभाग भी काफी सतर्क है और लगातार उनकी चहलकदमी पर नजर जमाए हुए है।
हाथीमुड़ा के जंगल में खदेड़ा गया हाथियों के दल को, कड़ी मशक्कत के बाद मिली सफलता ,वन विभाग और पुलिस ने ली राहत की सांस pic.twitter.com/XWiCZjMVvD
— acn18.com (@acn18news) February 11, 2023
हाथियों के जंगल की तरफ जाने से वन विभाग,पुलिस के साथ ही ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। हाथियों के कारण किसी तरह का नुकसान न हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराई जा रही है। वन विभाग का मानना है,कि हाथियों का यह दल जशपुर जिले से संबंध रखता है यही वजह है,कि चार जिलों का भ्रमण करने के बाद भी इन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। पानी और भोजन की तलाश में ये कभी हरदीबाजार या फिर कोरबा शहर के नजदीक आए होंगे यही वजह है,कि दोबारा इनकी इस बेल्ट में वापसी हुई है।