acn18.com कोरबा/ सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के साथ ही वेतनमान में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को करीब 40 दिन हो गए हैं लेकिन उनकी मांगो पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया है। इस बीच भाजपा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल धरना स्थल पर पहुंचे और उनके प्रदर्शन का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की हड़ताल समाप्त को लेकर अब तक कोई आम सहमति नहीं बन पाई है। उनके हड़ताल को करीब चालिस दिन का समय बीत चुका है लेकिन सरकार अब भी अपने रुख पर कायम है। हालांकि प्रदर्शनकारी मांग पूर्ण होने की स्थिती में ही हड़ताल समाप्ती की बात कह रहे है। सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के साथ ही वेतन मंे बढोत्तरी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अब भाजपा का साथ मिला है। पार्टी के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल मौके पर पहुंचे और उनके आंदोलन का समर्थन किया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,कि चुनाव जीतने से पूर्व सरकार ने प्रदेश की जनता से 36 वादें किए थे जिन्हें पूरा करने को लेकर किसी तरह का प्रयास नहीं किया गया है।
6 सुत्रीय मांगो को लेकर अध्ययनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नजर अब सरकार के बजट पर टिक गई है। उन्हें पूरी उम्मीद है,कि सरकार बजट में उनके लिए कुछ न कुछ जरुर सोचेगी। एक मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपना बजट पेश करेंगे। देखने वाली बात होगी,कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगो पर मुहर लग पाती है,कि नहीं।