spot_img

कोरबा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर रखी अपनी बात, देश की समस्या दूर करने के लिए यात्रा निकाले जाने की कही बात

Must Read

acn18.com कोरबा /भारत जोड़ा यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने बड़ी बात कही है। उनका कहना है,कि पिछले कुछ सालों में देश की एकता,अखंडता,भाईचारा खतरे में पड़ गई है। जाति धर्म के नाम पर हो रही लड़ाई के कारण देश खोखला होते जा रहा है। उन्हीं विकारों को दूर करने के लिए राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया है जिसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाले जा रहे भारत जोड़ा यात्रा को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने अपनी बात रखते हुए कहा,कि यह यात्रा कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं निकाली गई है बल्की देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मंशा से निकाली गई है। पिछले कुछ सालों में देश की एकता,अखंडता,भाईचारा खतरे में पड़ गई है। बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है साथ ही धर्म के नाम पर हो रही राजनीति के कारण देख खोखला होता जा रहा है। देश के इन्हीं विकारों को दूर करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली गई जिसमे लोग स्वफूर्त जुड़ रहे है। इस यात्रा का विस्तार जिला स्तर से लेकर ब्लाॅक और कस्बों तक पहुंच गया है जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखुबी निर्वहन कर रहे है।

एक और दो दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा,कि मुख्यमंत्री द्वारा लाए गए प्रस्ताव को उन्होंने मंजूर कर लिया और सत्र बुलाए जाने को लेकर उन्होंने राज्यपाल से अनुशंशा भी की है। आदिवासियों के आरक्षण को लेकर जो खतरा पैदा हुआ है उन्हीं मुद्दों को लेकर इस सत्र में चर्चा की जाएगी।

अपने प्रवास के दौरान कोरबा पहुंचे डाॅ.चरण दास महंत से कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में आम जनमानस भी मौके पर पहुंचे और अपनी समस्याओं का ज्ञापन उन्हें सौपा।

वर्ल्ड कप फाइनल:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी, दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

यादव समाज की जनजागरण यात्रा पहुंची कोरबा,चार सुत्रीय मांगो को लेकर निकाली गई है यात्रा

Acn18. Com.चार सुत्रीय मांगो को लेकर दिनों यादव समाज जन जागरण यात्रा पर है। बस्तर के दंतेश्वारी मंदिर से...

More Articles Like This

- Advertisement -