spot_img

आधी रात सड़क पर उतरे एसपी, जांच के दौरान शराब पीकर कार और बाइक चला रहे लोगों को सिखाया सबक,देखिये वीडियो

Must Read

Acn18.comकोरबा/ त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह खुद अपने टीम के साथ सड़क पर उतरे और शहर का जायजा लिया। एसपी ने पहले सुभाष चौक पर शहर के सीएसईबी चौकी, रामपुर चौकी मानिकपुर चौकी और कोतवाली थाना प्रभारियों समेत स्टॉफ का परेड लिया और उन्हें रात्रि गश्त के बारे के आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इसके बाद रात लगभग 1 बजे एसपी समेत शहर के पुलिसकर्मी शहर भ्रमण के लिए टीपी नगर होते हुए सुनालिया मुख्य मार्ग पर जांच कार्यवाही शुरू की। इस दौरान चारपहिया वाहन चालक बाइक सवार पैदल धूम रहे लोगो की क्लास ली।जांच करने पर कई बाइक और कार सवार ऐसे मिले जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे कई ऐसे रहिसजादे कार और बाइक सवार थे जो शराब के नशे में धुत थे और ऊंची पहुच और धौस बता रहे थे एसपी ने ऐसे रहीसजादो को जमकर फटकार लगाते हुए किसी को मुर्गा बनाया और कई लोगो को उठक बैठक कराया गया।कुछ युवक ऐस भी मिले जो शराब में इतने मदहोश थे कि वो पुलिस से ही बहस करते नजर आए।जांच के दौरान एक पुलिस कर्मी का बेटा भी मिला जो खुद अपने पिता के वर्दी का हवाला देते छोड़ने को कहा तो एसपी साहब ने उसे जमकर फटकार लगाया।जांच में कई बाइक और कार सवार से संदिग्ध सामान भी बरामद किये गए हैं।एक बाइक सवार दो युवकों से पंचिंग किक,चाकू मिले हैं जिन्हें पुलिस ने जब्त कर कड़ी कार्यवही के निर्देश एसपी साहब ने दिए।कोरबा एसपी संतोष सिंह ने बताया कि रेंज के आईजी रतनलाल डांगी  के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर जांच कार्यवाही की जा रही है जो लगातार आगे भी जारी रहेगी।एसपी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना हादसे का प्रमुख कारण है जिसके चलते कई लोगों की जान जा चुकी है इसी के तहत जिले में निजात अभियान भी चलाया जा रहा है और लोगों को अभियान के तहत नशे से दूर रहने जागरूक किया जा रहा है।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -