Acn18.com/कोरबा के सराकरी अस्पताल में निजी अस्पतालों की दुकानदारी चलाने वालों की खैर नहीं क्योंकि स्वास्थ्य अमले ने साफ तौर पर कह दिया है,कि मरीजोें को झांसे में लेकर निजी अस्पताल ले जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा ही कुछ बीती रात मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में देखने को मिला जहां सुरक्षाकर्मियों ने निजी अस्पताल के एजेंट की जमकर खबर ली। एजेंट अस्पताल में भर्ती मरीज को बरगलाकर अपने साथ निजी अस्पताल ले जाने पहुंचा था जिसकी जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
कोरबा के मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में बीती रात उस वक्त विवाद की स्थिती निर्मित हो गई जब निजी अस्प्ताल का एक एजेंट यहां भर्ती मरीज को बरगलाकर अपने साथ निजी अस्पताल ले जाने पहुंचा था। सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही इस बात की भनक लगी वे मौके पर पहुंचे और एजेंट को समझाने लगे लेकिन वो मानने को तैयार नहीं था और उल्टे सुरक्षाकर्मियों पर रौब दिखाने लगा। फिर क्या था सुरक्षाकर्मी अपने असली रंग में आए और एजेंअ की खबर लेते हुए उसकी जमकर धुनाई की जिसका वीडियो भी सामने आया है।
कुछ दिन पहले ही निजी अस्पताल के एजेंट की करतूत सामने आई थी जिसमें उसके द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीज को निजी अस्पताल में बेहतर उपचार का झांसा देकर अपने साथ ले जाने के प्रयास में था जिसकी खबर एसीएन न्यूज ने प्रमुखता से प्रसारित की थी। यही वजह है,कि अस्पताल प्रबंधन ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी किया था। बावजूद इसके ऐसे लोगों की फितरत नहीं बदली जिसके कारण इस तरह की घटना सामने आई।