Acn18.com/अमरैयापारा शराब दुकान के पास मुख्य मार्ग के किनारे संचालित हो रहे कबाड़ दुकान ने क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को बढ़ाकर रख दिया है। सड़क किनारे संचालित हो रहे कबाड़ दुकान के कारण हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। मोड़ पर ही दुकान का संचालन हो रहा है,जिससे कबाड़ दुकान का दायरा बढ़कर मुख्य मार्ग तक पहुंच गया है। सड़क पर दुकानदारी चलने से लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है। कई बार यहां पर हादसा भी हो चुका है। लोगों की मांग पर क्षेत्रीय पार्षद राम गोपाल कुर्रे ने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है साथ ही नगर निगम से भी शिकायत करने की तैयारी है।
कबाड़ दुकान का दायरा बढ़ा सड़क तक,बढ़ी हादसों की आशंका,पुलिस से की गई शिकायत
More Articles Like This
- Advertisement -