spot_img

“सवाल देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है…”, BJP नेता निशिकांत दुबे का महुआ पर तंज

Must Read

नई दिल्ली: पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इस मामले में महुआ को पार्टी को भी जवाब देना है. लेकिन इससे पहले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर तंज कसा है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि सवाल संसद की गरिमा,भारत की सुरक्षा व कथित सांसद की ,proprietary, corruption and criminality का है,जबाब देना है कि दुबई में NIC मेल खुला की नहीं? पैसे के बदले प्रश्न पूछे कि नहीं? विदेश जाने आने के खर्च किसने उठाए? कभी @loksabhaspeaker व @MEAIndia से विदेश जाने का permission लिया या नहीं? सवाल अडानी ,डिग्री या चोरी का नहीं,देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है.

- Advertisement -

गौरतलब है कि इस मामले में TMC ने कुछ दिन पहले ही महुआ मोइत्रा से जवाब मांगा है. साथ ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही यह तय किया जाएगा कि इस मामले में पार्टी को अगला कदम क्या उठाना है. खास बात ये है कि भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी की तरफ से टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग बीते लंबे समय से हो रही थी.

कुछ समय पहले ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने भी महुआ मोइत्रा को लेकर एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को छोड़ दिया है. वह अभिषेक बनर्जी के अलावा किसी और का बचाव नहीं करेंगी, जो कम अपराधी नहीं हैं… कई टीएमसी नेता गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक आरोपों में जेल में हैं, लेकिन ममता बनर्जी ने चुप्पी साध रखी है.

महुआ मोइत्रा ने दिया था ये जवाब

कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के हलफनामा के बाद महुआ मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जवाब भी दिया था. उन्होंने कहा था कि हीरानंदानी पर दबाव डालकर ये एफिडेविट बनवाया गया है. महुआ मोइत्रा ने लिखा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के कहने पर हीरानंदानी का ये एफिडेविट तैयार कराया गया है. साथ ही महुआ ने कहा था कि एक सादे कागज पर लिखवाकर हीरानंदानी से हस्ताक्षर कराया गया. हीरानंदानी CBI, किसी जांच एजेंसी या संसदीय आचार समिति से तलब नहीं किए गए. ये हलफ़नामा मीडिया के एक गिने-चुने वर्ग को लीक किया गया.”

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पूर्व विधायक के बेटे की कार से मिला लाखों का गांजा

acn18.com/  . रायपुर। पूर्व विधायक के बेटे की गाड़ी से गांजे का जखीरा मिला है। कांग्रेस के विधायक रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -