acn18.com कोरबा/ कोरबा के विभिन्न पाॅवर प्लांटो से निकलने वाले राख के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के रिहायशी ईलाकों में राखड़ डंप करने के कारण प्रदूषण तो फैल ही रहा है वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो रही है। ऐसी ही एक शिकायत कलेक्टर जनदर्शन पहुंची जहां दोनों ने रिस्दी स्थित अपनी जमीन पर अवैध रुप से राखड़ डंप करने का आरोप लगाया।
उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिले में राख का सही ढंग से निष्पादन अब तक नहीं हो सका है। राखड़ बांध के लिए जमीन कम पड़ने के कारण उसे जहां तहां फेंका जा रहा है जिसका बुरा प्रभाव आम जनजीवन पर पड़ रहा है। कोरबा शहर के लगभग सभी ईलाकों में इस तरह की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक अधिवक्ता और उसका साथी पहुंचा। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है,कि रिस्दी स्थित उनकी जमीन पर अवैध रुप से राखड़ डंप कर दिया गया है। राख को डंप किए जाने से क्षेत्र में प्रदूषण का दायरा काफी बढ़ गया है वहीं जमीन की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो रही है। वे चाहते हैं,कि प्रशासन इस दिशा में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
कोरबा में निजी व सार्वजनिक उपक्रम के कई पाॅवर प्लांट संचालित है जहां रोजाना भारी मात्रा में राखड़ निकलता है। कई कंपनियों के पास जहां खुद का राखड़ बांध है वहीं कई कंपनियों के राखड़ बांध भर गए है,ऐसी स्थिती में रखड़ को जहां तहां डंप किया जा रहा है जिसे रोकने की दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है। अगर स्थिती यही रही तो राखड़ के कारण कोरबा में आने वाले समय में प्रदूषण की मात्रा काफी बढ़ जाएगी जो यहां रहने वाले लोगों की सेहत के लिए सही नहीं है।
रायपुर: मुख्यमंत्री से वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर मास्टर जसराज ने की सौजन्य मुलाकात