मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 मुड़ापार संतोषी कुट्टी निवासी 26 वर्षीय कृष्णा चौहान नवविवाहिता महिला ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी जहां घटना की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि मुड़ापार संतोषी कुट्टी में राकेश चौहान का परिवार निवास करता है राकेश रोजी मजदूरी कर अपने पत्नी और दो बच्चों का भरण पोषण करते आ रहा है। सुबह के वक्त वह काम पर निकला इसके बाद उसकी पत्नी और 5 वर्षीय बेटी और 11माह का बेटा घर पर थे जहां देर शाम राकेश की पत्नी कृष्णा चौहान ने अपने दोनों बच्चों को पड़ोस में रहने वाली अपने एक सहेली के घर छोड़कर वापस घर आगे जहां काफी समय बीत जाने के बाद भी जब अपने बच्चों को लेने के लिए नहीं गई तब उसकी सहेली दोनों बच्चों को लेकर उसके घर गई तो देखा कि दरवाजा नहीं खोल रही है जब खिड़की से झांक कर देखी तो फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिसके बाद आसपास लोग एकत्रित हुए और इसकी सूचना तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस और उसके पति को दी गई।
वहीं सूचना मिलते हैं मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे क्योंकि मामला नव विवाहिता से जुड़ा हुआ था इसलिए मौके पर नायब तहसीलदार दीपक पटेल के समक्ष शव पंचनामा कार्यवाही करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू की गई।
वहीं पुलिस ने मृतका के मायके वालों को भी मौके पर बुलाया गया और उनका भी बयान दर्ज किया गया जहां उन्होंने बताया कि पिछले 1 साल से उसकी तबीयत खराब थी और वह खून की कमी से जूझ रही थी।
वही मृतिका के पति ने पुलिस को बयान दिया है कि उसकी पत्नी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब रहती थी और खून की कमी थी जिसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि तहसीलदार के द्वारा बयान दर्ज किया गया है। परिजनों ने बताया की बीमारी से परेशान थी अभी इलाज चल रहा था पुलिस आगे कि कार्यवाही कर रही है