acn18.com कोरिया /कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरिया जिले में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिती की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समिक्षा की और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। सांसद ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा,कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें ताकी आम जनता को उसका लाभ मिल सके।
कोरिया जिले में विकास कार्यों की स्थिती से अवगत होने के साथ ही सरकारी योजनाओं की समिक्षा करने के उद्देश्य से कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिती की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में उन्होंने प्रशासन के सभी अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की गति पर संतोष जताया और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
जिले के कलेक्टर ने सांसद की बातों को गंभीरता से लिया हैं। मीडिर्या से चर्चा के दौरान उन्होंने सांसद के निर्देशों का पालन करने की बात कही और जिले के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रौशन पहुंचाने का वादा किया।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिती की बैठक में क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव,गुलाब कमरो के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।