Acn18.com/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कोरबा के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा की उपस्थिति में संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के क्षेत्रीय कार्यालय कामरेड देवराज भवन आजाद चौक दीपिका कॉलोनी में दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को शाम 7:00 बजे से सीपीआई की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता कामरेड एल पी अगरिया जी ने की कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सचिव पवन कुमार वर्मा को शाल, श्रीफल, एवं पुष्प माला से स्वागत गेवरा क्षेत्र के कामरेड अरुण सिंह द्वारा किया गया तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। बैठक में गेवरा क्षेत्र, दीपिका क्षेत्र, एवं कुसमुंडा क्षेत्र से साथियों ने हिस्सा लिया कामरेड वर्मा द्वारा पार्टी की सांगठनिक गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व निर्णय अनुसार पार्टी सदस्यता 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करना है और जिला सम्मेलन अप्रैल 2025 में करना सुनिश्चित है और राज्य सम्मेलन रायपुर में 13,14,15 जून 2025 को होगा। तदोपरांत अध्यक्ष महोदय द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर आने वाले दिनों में जन संघर्ष करने के लिए विस्तार से चर्चा कराया गया
1) पावर प्लांटों से निकलने वाला (Ash) प्रदूषण के परिणाम स्वरुप आम जनता बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। कोयला ट्रांसपोर्टिंग एवं कोयला साइडिंग से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए शासन एवं पर्यावरण प्रबंधन द्वारा कोई ठोस प्रबंध नहीं किया जा रहा है।
2) कोरबा जिले में सभी तालाबों की साफ सफाई एवं पानी भराव की व्यवस्था पर शासन निरंकुश है।
3) फ्लोर मैक्स के ठगी की शिकार महिलाओं के कर्ज माफी पर सरकार गंभीर नहीं है। बैठक को संबोधित का. पवन कुमार वर्मा जिला सचिव,का. दीपक उपाध्याय, क्षेत्रीय सचिव, एस के एम एस गेवरा क्षेत्र, का. अरुण सिंह, का. विनोद कुमार, अध्यक्ष दीपका क्षेत्र, का. राजवीर क्षेत्रीय अध्यक्ष कुसमुंडा, बैठक में उपस्थित के पी डड़सेना, हरनारायण केशरवानी, संदीप राठौर, विजय, रामेश्वर, गिरीश दुबे, आईएस खत्री, हिम्मतलाल, मोहम्मद असलम, राजेश, राजकुमार पांडे, शिव प्रसाद, भुवनेश्वर, संजय कुमार, राजकुमार पांडे, सूर्य नारायण मंडल, ईश्वर प्रसाद, बी एल महंत, महावीर पटेल, मंतोष कुमार, संतोष कुमार पटेल, विजय विश्वकर्मा, एस के मिश्रा, वाई के द्विवेदी, अंजनी भारद्वाज, तोमन सलनामी बैठक में लगभग सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक कार्यालय गेवरा क्षेत्र में संपन्न हुआ।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -