Acn18.com/एसईसीएल कोरबा के कुसमुण्डा क्षेत्र के खमरिया गांव के समीप कोयला खदान विस्तार का कार्य रोक दिया गया है. कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद सभापति श्यामसुंदर सोनी शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सपना चौहान समेत तमाम कांग्रेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ विरोध करने पहुंच गए हैं. कुछ मंदा प्रबंधन द्वारा खमरिया गांव के समीप तमाम मशीनें भेज दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि इन मशीनों के जरिए प्रबंधन ने सब्जी व अन्य खेती को बर्बाद कर दिया गया. कई ग्रामीणों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस पहले ही दे दिया गया था. खमरिया गांव की ओर बढ़ती मशीनों को देखते हुए प्रभावित होने वाले परिवारों की फरियाद पर महापौर सभापति और अन्य कांग्रेसी नेता ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने काम में बाधा उत्पन्न कर दी. कुसमुण्डा जीएम द्वारा आंदोलनकारियों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया गया लेकिन उनके द्वारा दिए जाने वाले आश्वासन पर यकीन करने को कोई तैयार नहीं है. खमरिया गांव मैं अभी भी सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस नेता और ग्रामीण एसईसीएल प्रबंधन की नीतियों का विरोध कर रहे हैं
कोयला खदान विस्तार का कार्य रोका महापौर और उनकी टीम ने. कुसमुंडा के खमरिया मैं बड़ी संख्या में एकत्रित हैं ग्रामीण और कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता. देखिए वीडियो.
More Articles Like This
- Advertisement -