acn18.com रजगामार/ रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम आमाडांड में एक ग्रामीण की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ आ गया है। बाइक की ठोकर से घायल होने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है,कि जिस बाइक सवार ने उसे ठोकर मारी उसके द्वारा ही मारपीट की गई जिसके कारण उसका अंत हो गया। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम आमाडांड निवासी कार्तिक राम अघरिया की मौत की वजह किसी के गले से नहीं उतर रही। सड़क हादसे में उसकी मौत होने की बात कही जा रही है,लेकिन शरीर पर मौजूद चोट के निशान कुछ और ही कहानी बयां कर रहे है। कार्तिक राम अपने साथी के साथ सायकल में सवार होकर ग्राम बुंदेली स्थित बाजार सब्जी खरीदने गया हुआ था वापसी के दौरान राजगामार मार्ग पर एक बाइक ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में कार्तिक के घायल होने की जानकारी साथ परिजनों को देने गांव पहुंचा वापस आने पर कार्तिक एक गड्ढे में छुपा हुआ था और उसके नाक के साथ ही सिर से खून भी निकल रहा था। परिजल उसे लेकर मेडिकल काॅलेज पहुंचे लेकिन जान नहीं बच सके। परिजनों ने आशंका जताई है,कि जिस दुपहिया वाहन के चालक ने उसे ठोकर मारी है उसके द्वारा ही ही मारपीट की गई होगी जिसके कारण उसका अंत हो गया।
मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। परिजन जिस तरह से कार्तिक की मौत को लेकर संशय जता रहा है उसमें कुछ न कुछ तो सच्चाई जरुर होगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।