spot_img

चिढ़ा रहा बाजार… तुझे “मिर्ची” लगी तो मैं क्या करूं

Must Read

acn18.com बिलासपुर। हरी साग-सब्जियों के शौकीनों को भीषण गर्मी ने डबल झटका दिया है। चिल्हर बाजार में लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। करेला, गोभी, भिंडी, कोचई, टमाटर से लेकर बरबट्टी का एक पखवाड़े के भीतर भाव डबल हो चुका है। भाव सुनते ही ग्राहकों के कान खड़े हो रहे हैं। मानों बाजार ग्राहकों को चिढ़ा रहा है कि तुझे “मिर्ची” लगी तो मैं क्या करूं।

- Advertisement -

गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ ही हरी साग सब्जियों की आवक में कमी आ गई है, जिससे सब्जियों के दामों में तेजी से वृद्धि हो रही है। यह स्थिति ग्राहकों के लिए चिंता का कारण बन गई है, जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। रेलवे बुधवारी, बृहस्पति, शनिचरी, तिफरा, सरकंडा व गोल बाजार में हरी साग सब्जियों की कमी साफ दिखाई दे रही है। टमाटर, पालक, धनिया, मटर, और भिंडी जैसी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

जहां कुछ हफ्ते पहले टमाटर 20 प्रति किलो मिल रहा था, वहीं अब इसका दाम 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। इसी प्रकार धनिया का रेट 100 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। गणपति थोक सब्जी मंडी हेमू नगर के व्यापारी राजू सोनकर ने बताया, “गर्मी के कारण खेतों में सब्जियों की पैदावार कम हो गई है। पानी की कमी और अत्यधिक तापमान के कारण सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं, जिससे उनकी आवक में कमी आई है। इसके अलावा, परिवहन लागत में भी वृद्धि हुई है, जिसका असर सब्जियों के दाम पर पड़ा है।”

बजट पर इसका असर

सब्जियों के बढ़ते दामों से ग्राहक बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी, कविता शर्मा ने कहा, “हमारे घरेलू बजट पर इसका बहुत असर पड़ रहा है। रोजमर्रा की सब्जियां इतनी महंगी हो गई हैं कि उन्हें खरीदना मुश्किल हो गया है। बच्चों के पोषण पर भी असर पड़ रहा है।” प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

सब्जियों की बढ़े आपूर्ति

ग्राहकों का कहना है कि राज्य सरकार को सब्जियों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए वैकल्पिक स्रोतों पर भी विचार करना चाहिए और किसानों को उचित सिंचाई सुविधाएं प्रदान करने के लिए कदम उठाने होंगे। ग्राहकों को राहत देने के लिए सरकारी सब्सिडी वाली सब्जी दुकानों की संख्या बढ़ाने और मौसमी सब्जियों की खेती को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

बाजार में सब्जियों के दाम

सब्जी दाम (प्रति किलो)

धनिया 100

मिर्ची 60

परवल 40

टमाटर 40

करेला 40

बींस 40

गाजर 40

भिंडी 30

ढेंस कांदा 80

शिमला मिर्च 80

गोभी 60

कटहल 30

पत्ता गोभी 30

लौकी 30

कोचई 60

बरबट्टी 80

बैंगन 40

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने कर ली खुदकुशी, युवक द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट किया गया बरामद

कोरबा जिले के हरदी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले हरदी बाजार मोहल्ला निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू ने...

More Articles Like This

- Advertisement -