acn18.com इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शख्स ने अपने पुराने किराएदार के साथ मिलकर अपनी चार पहिया वाहन की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने देवास जिले से चोरी हुई गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष मौर्य के घर से एक चार पहिया वाहन चोरी हो गया था। इसे लेकर पुलिस से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष के आधार पर पुलिस ने देवास जिले से चार पहिया वाहन और दो युवकों को पकड़ा है। पकड़े गए युवक के नाम रितिक और गोलू है।
बताया जा रहा है कि रितिक और गोलू ऑटो रिक्शा से चोरी करने पहुंचे थे और रात में वाहन चुरा ले गए थे जिसमें जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आरोपी गोलू पूर्व में चोरी हुए वाहन मालिक संतोष मौर्य के घर पर किराए से रहता था और फिर जांच की गई तो पता चला कि संतोष मौर्य ने ही अपने पुराने किराएदार के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है। अन्य सबूतों के आधार पर आगे वाहन मालिक के खिलाफ भी कारवाई की जा सकती है।
24 नवंबर से शुरू होगा शादियों का सीजन, रीति-रिवाजों के साथ बजेगी शहनाईयां