Acn18.com/सोमवार को नगर निगम के वर्तमान कार्याकाल के पेश होने वाले अंतिम सामान्य सभा की बैठक को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष की घेराबंदी करने की तैयारी कर ली है। रविवार को इस संबंध में पंचवटी विश्राम गृह में भाजपा पार्षदों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई,जिसमें सामान्य सभा में पेश होने वाले एजेंडो पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान भाजपा पार्षदों ने शहर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,कि पूरे पांच साल के दौरान कोरबा निगम क्षेत्र का विकास कार्य रुका रहा। कांग्रेस माहापौर ने इन पांच सालों में ऐसा एक भी काम नहीं किया,जिससे साबित हो,कि महापौर शहर के विकास को लेकर गंभीर है। सामान्य सभा की बैठक में विपक्षी पार्षदों ने सत्तापक्ष को घेरने पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
सोमवार को आयोजित होगी निगम के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा की बैठक,बैठक लेकर विपक्षी पार्षदों ने एजेंडों पर की विस्तार से चर्चा
More Articles Like This
- Advertisement -