
acn18.com कोरबा/प्रदेश के कोरबा जिले में ढाई वर्षीय शिव चौहान के हत्या के मामले में अब तक पुलिस के हाथ हत्यारों तक नहीं पहुंच पाए है। सीविल लाईन थानांतर्गत खरमोरा सागौन बाड़ी में मासूम का शव पाया गया था। मामले की जांच जारी है। पुलिस को पूरी उम्मीद है,कि हत्यारे जल्द पकड़ में आ जाएंगे।

खरमोरा के सागौन बाड़ी में ढाई वर्षीय शिवा चौहान की मिली लाश के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। अज्ञात लोगों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था। वारदात को हुए 3दिन बीत चुका है लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। शिव की हत्या को लेकर उसकी मां मालती चौहान पर संदेह जताया जा रहा है वह वारदात के बाद से ही गायब है। मालती की तलाश में पुलिस की अलग अलग टीमों को लगाया गया है। उसके घर और मौकाए वारदात पर पुलिस की टीम तैनात है। गांव के पास पास और मालती के परिजनों के घर पर पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। मालती की गुमशुदगी के संबंध में जिले के सभी थाना और चौकी पुलिस को निर्देषित किया गया है।


