Acn18.com/कोरबा में राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने में प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जुराली गांव में दो किमी जमीन अधिग्रहण का रास्ता अब तक साफ नहीं हो सका है। मुआवजा नहीं मिलने के कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और सड़क निर्माण का विरोध कर रहे है। शनिवार को प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और काम शुरु करवाने लगी,लेकिन ग्रामीण भी मौके पर जम गए और मुआवजा भुगतान के बिना काम शुरु नहीं करने की बात पर अड़ गए। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। एनएचएआई और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। मुआवजा का मामला कोर्ट में लटका हुआ है,इस कारण प्रशासन भी मजबूर है। इधर ग्रामीणो को भी डर है,कि काम शुरु हो जाता है,तो उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। विवाद को सुलझाने के लिए राजस्व विभाग की टीम ग्रामीणों से बातचीत कर रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग का अधूरा पड़ा कार्य नहीं हो पा रहा पूरा,दो किमी जमीन अधिग्रहण के कारण लटका है मामला,ग्रामीण कर रहे हैं विरोध,मुआवजा का मामला कोर्ट में है लंबित। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -