acn18.com कोरबा/ चोरी के वारदातों को रोकने कोरबा की पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय हो गई है। रात्री गश्त को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है यही वजह है,कि कोसाबाड़ी में संचालित एक सराफा दुकान में चोरी की घटना होने से टल गई। कुछ चोर दुकान के पीछे दीवार में सेंधमारी कर रहे थे। रात के वक्त जब पुलि त्रस की पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची तो चोर भाग खड़े हुए। इससे पहले चोरों ने दुकान के बाहर लगे बिजली को भी काट दिया था।
ठंड बढ़ने के दौरान अक्सर चोर काफी सक्रिय हो जाते हैं और सूनेपन का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। ऐसी ही एक घटना कोसाबाड़ी में संचालित एक सराफा दुकान में होने से टल गई। रात के अंधेरे में चोर दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंच गई जिसे देखकर चोर भाग खड़े हुए। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन अगर मौके पर नहीं पहुंचती तो चोर जरुर अपनी योजना में सफल हो जाते। सराफा दुकान के संचालक ने बताया,कि जब वे सुबह मौके पर पहुंचे तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई। चोरी की घटना को रोकने के लिए संचालक ने पुलिस को साधूवाद दिया है।
सराफा दुकान में चोरी की घटना के टल जाने से सराफा दुकान के संचालक के साथ ही पुलिस ने भी रात की सांस ली होगी। पुलिस को ऐसे ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की जरुरत है ताकी शहर की सुरक्षा कायम रहे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से, सरकार 10 हजार करोड़ का लाएगी अनुपूरक बजट