acn18.com सक्ती /सक्ती जिले के ग्राम बेलादुला में छोटी सी बात को लेकर जमकर बवाल हुआ जिसके बाद एक युवक ने अपने घर से तलवार निकालकर दूसरे युवक पर हमला कर दिया। जैजैपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस घटना के बाद पूरे ईलाके में सनसली फैल गई है। बताया जा रहा है,कि दो युवकों के बीच विवाद चल रहा था जिसके बाद एक तीसरा युवक भी विवाद में भागीदार बन गया जिसने तलवार से हमला कर एक युवक को घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों का वीडियो बनाता देख युवक तलवार लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
तुलसीनगर हनुमान मंदिर में मनाया गया रंगोत्सव,गीत संगीत के साथ भक्तों ने लिया आनन्द …देखिए वीडियो